पर्यटकों को रोमांचक खेलों से लुभाएगा द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री
देहरादून, शिवपुरी में भारत के सबसे बड़े गु्रप विजक्राफ्ट व किंगडम आॅफ ड्रीम्स की ओर से द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क का उद्घाटन किया गया। इस खास अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बतौर चीफ गेस्ट व स्टेट सेल्स टैक्स आॅफिसर प्रतिभा पंत, यूईआरसी डायरेक्टर प्रभात डिमरी, मुख्यमंत्री पीआरओ धीरेंद्र पंवार, बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर सेवानिवृत्त धर्माधिकारी जेपी सती, किंगडम आॅफ ड्रीम्स के एमडी अनुमोद गगन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री उत्तराखंड का एकमात्र एडवेंचर पार्क है जिसे 3 भागों में बांटा गया है, यहां साहसिक व रोमांचक खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री के पहले भाग में इटली के फर्स्ट रिवर्स बंजी, वर्ल्ड क्लास रोप कोर्स व पर्यटको के लिए शानदार व्यंजनों के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है।
किंगडम आॅफ ड्रीम्स के एमडी अनुमोद गगन शर्मा ने बातचीत के दौरान द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री के दूसरे भाग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री में विश्व के प्रसिद्ध रोमांचक गेम्स उपलब्ध करवाए गये हैं। यहां पारिवारिक माहौल के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। रोमांचक खेलों में जिनमें कंमांडो नेट गेम, राॅक क्लाइंबिंग, 85 फीट ऊंची फ्लाइट लाइन, 65 फीट ऊंची क्विक जंपिंग, जुमारिंग, 100 फीट ऊंचे रैपलिंग टावर, जिआंट लैडर, फोर लेन बाॅलिंग ऐले के साथ-साथ विभिन्न व विशिष्ट प्रकार के पेय पदार्थों का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बेहतरीन सलाहकारों व प्रशिक्षकों की निगरानी में द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री के तीसरे भाग में बंजी जंपिग, जिप लाइन, रोलर काॅस्टर जैसे साहसिक खेलों का आनंद उठा सकेंगे। उद्घाटन समारोह में रेड एफएम 93.5 बैंड की लाइव परफाॅर्मेंस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। बैंड परफाॅर्मेंस पर लोग खूब झूमते हुए नजर आये। द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री न केवल भारतीयों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खूब आकर्षित करेगा। द शिवपुरी थ्रिल फैक्ट्री में सृजनात्मक और तकनीक का मिश्रण एक अलग ही तरह का एहसास पैदा करता है। उद्घाटन समारोह में साहसिक और रोमांचक खेलों को लेकर पर्यटकों की खासा भीड़ रही।