नई दिल्ली। खतरनाक कोरोना वायरस जिसकी दवा खोजने सारी दुनिया में रिसर्च चल रहा है उस बीच पतंजलि योगपीठ का बड़ा दावा सामने आया है। पतंजलि का कहना है कि उसकी प्रयोगशाला में कोरोना वायरस की दवा तैयार हो चुकी है।दवा पूरी तरह आयुर्वेदिक है। इससे कई मरीजों को ठीक करने की बात कही जा रही है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने आज कहा कि हम कोरोना की दवा बनाने में कामयाब हुए। हम इस दवा का परीक्षण कर चुके हैं। इससे ठीक हुए सैंकड़ों लोगों का विवरण हमारे पास है।दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है। बालकृष्ण ने कहा कि जिन पर हमने दवा का परीक्षण किया 80 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।
https://jansamvadonline.com/in-context/accidental-death-of-famous-folk-singer-hira-singh-rana-of-uttarakhand/