By ISS Expedition 45 crew - NASA Earth Observatory, Public Domain, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=44019635

ब्रेकिंग न्यूज़ –

‘पाकिस्तान का ग़लत नक़्शा’ प्रसारित करने पर पीटीवी ने अपने दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने इस नक़्शे में कश्मीर के उस हिस्से को भारत का हिस्सा दिखा दिया गया था जिसे पाकिस्तान अपना हिस्सा मानता है और भारत अपना.
इस नक़्शे के प्रसारित होने के बाद से पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया यहाँ तक कि 8 जून को संसद में इस विषय पर चर्चा होने के बाद सीनेट के चैयरमैन सादिक़ संजरानी ने मामले को सूचना एवं प्रसारण पर संसदीय समिति के पास भेज दिया था. जिसके बाद बुधवार को पीटीवी ने अपने दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी ट्विटर पर दी.
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर विवाद दशकों पुराना है.असल में भारत ने अगस्त 2019 में भारत अधिकृत  कश्मीर के विशेषाधिकार समाप्त कर दिए थे और उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. उसके बाद से दोनों देशों में कश्मीर के मौसम की भविष्यवाणी को लेकर मसला शुरू हुआ. पिछले महीने भारत के सरकारी प्रसारकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर, मुज़फ़्फ़राबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे इलाक़ों की मौसम की जानकारी देनी शुरू की तो पाकिस्तान के सरकारी प्रसारकों ने भी भारतीय कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा तथा जम्मू और लद्दाख का तापमान बताना शुरू कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों का सियासी तापमान बदना शुरू हो गया. पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी ने कहा “इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता ये केवल लापरवाही और आलस की वजह से होता है – गूगल से मैप उठाया और बिना चेक किए इस्तेमाल कर लिया. मुझे अफ़सोस है कि कुछ लोग नक्शों की अहमियत को नहीं समझते.” तो पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ये मुद्दा उठाते हुए पीटीवी के महानिदेशक पर निशाना साधा था. चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा था, “ये शर्मनाक है, पीटीवी के चेयरमैन अरशद ख़ान इतने लंबे समय से चैनल के मुखिया हैं कि वो भूल गए हैं कि वो पीटीवी के एमडी हैं, दूरदर्शन के नहीं.” बताते चलें कि दो देशों के बीच कश्मीर को बाँटने वाली नियंत्रण रेखा दुनिया की सबसे ज़्यादा सैन्य मौजूदगी वाली जगहों में से एक है.

 

https://jansamvadonline.com/in-context/unlock-corona-common-man-at-stake/