देहरादून, पेयजल मंत्री प्रकाश पन्त ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में धोरण पेयजल योजना के अन्र्तगत राजेश्वर नगर फेज सौन्धोवाली में नलकूप का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत रू0 76 लाख है। कार्यदायी संस्था (उत्तराखण्ड जल संस्थान देहरादून) द्वारा उक्त पेयजल योजना को 28 फरवरी 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।सौन्धोवाली धोरण एवं आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से पेयजल की किल्लत थी, जिसके कारण समय-समय पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल मंत्री से उक्त योजना के निर्माण की मांग की गई थी। उक्त योजना के निर्माण से इस क्षेत्र में निवास कर रहे निवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी। कार्यक्रम में मंत्री के समक्ष विधायक गणेश जोशी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा धोरण पेयजल योजना, राजेन्द्रनगर पेयजल योजना, गुच्चुपानी पेयजल योजना एवं गोविन्दनगर पेयजल योजना के निर्माण की मांग रखी। मंत्री ने उक्त क्षेत्रों के निवासियों एवं विधायक को आश्वस्त किया कि राजेन्द्रनगर, गुच्चुपानी एवं गोविन्दनगर में नई पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता की सूची में सम्मिलित करते हुये इसके निर्माण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए कई योजनाओं पर विचार चल रहा है, शीघ्र ही इन्हें मूर्त रूप दिया जायेगा। हमारी प्राथमिकता है कि राज्य के लोगों को स्वच्छ और पर्यापत पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में विधायक मसूरी गणेश जोशी, मण्डल अध्यक्ष भा0ज0पा0 अनूप नौटियाल, विधानसभा क्षरेत्र प्रभारी निरजंन डोभाल, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, नीलमा गर्ग महाप्रबन्धक (मु0) उत्तराखण्ड जल संस्थान, एवं जल संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।