अल्मोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने बताया कि ग्राम पंचायतो के परिसीमन/पुर्नगठन हेतु कुल 29 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें से विकासखण्ड हवालबाग से 02, लमगड़ा से 04, स्याल्दे से 07, ताड़ीखेत से 03, धौलादेवी से 02, ताकुला से 02, चैखुटिया से 02, द्वाराहाट से 04, भिकियासैंण से 02, सल्ट से 01 प्राप्त हुए। 

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राप्त प्रस्तावों एवं 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण किया गया जिसमें से 01 प्रस्ताव ग्राम पंचायत भाट नायल ज्यूला विकासखण्ड हवालबाग को जो ग्राम पंचायत भाट नायल ज्यूला से राजस्व ग्राम भाटगाॅड़माफी को पृथक ग्राम पंचायत बनाये जाने के सम्बन्ध में था का भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत हवालबाग की संस्तुति के आधार पर विकासखण्ड हवालबाग में एक नयी ग्राम पंचायत भाटगाॅड़माफी के नाम से गठित की गयी है तथा एक ग्राम पंचायत उडयारी विकासखण्ड लमगड़ा से ग्राम पंचायत उडयारी के राजस्व ग्राम लड़ा एवं जाखसौड़ा क्रमशः ग्राम पंचायत भटयूड़ा एवं सुरखाल पूर्व में त्रुटि से सम्मलित हो गये थे उन्हें ग्राम पंचायत उडयारी में सम्मलित करने सम्बन्धी प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसमें खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा की संस्तुति के आधार पर उक्त राजस्व ग्रामों को ग्राम पंचायत उडयारी में सम्मलित किया गया तथा शेष प्रस्तावों में नई ग्राम पंचायतों के गठन एवं परिसीमन एवं शासनादेशानुसार मानक पूरे नहीं होने के कारण उनका पुर्नगठन एवं परिसीमन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि 02 ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन एवं परिसीमन की अन्तिम सूची प्रकाशित कर दी गयी है।