अल्मोड़ा, उत्तराखंड लोक वाहिनी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता राजीव लोचन साह ने की। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष सुशीला धपोला, संगठन सचिव व मीडिया प्रभारी के पद पर दयाकृष्ण कांडपाल व रेवती बिष्ट को संरक्षक चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि जल, जंगल व जमीन के मुद्दों को पार्टी उठाती रहेगी। इसमें पर्वतीय जनपदों में लागू विकास प्राधिकरण को अव्यवहार बताते हुए नियमों को सुगम बनाने की मांग रखी गई। महासचिव पूरन चंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने में सरकार को प्रयास करना चाहिए। कोषाध्यक्ष जगत रौतेला ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों को पहाड़ की जमीन कौड़ियों के भाव दे रही है। पदाधिकारियों ने मांग की कि भीमताल व सिडगुल में बंद हो चुकी फैक्ट्रियों को तत्काल खुलवाई जाएं। संगठन सचिव दयाकृष्ण कांडपाल ने कहा कि शहर में बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी अल्पस दवा फैक्ट्री को लेकर सरकार को गंभीर कदम उठाना चाहिए। मांग की गई कि सरकार पंचेश्वर बांध बनाए जाने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करे। बैठक में पार्टी की आम सभा आयोजित करने के लिए 4 फरवरी 2019 का दिन तय किया गया।