गोपेश्वर, पुरानी देनदारी और नया बजट रिलीज न होने के चलते युवा कल्याण विभाग में तैनात 51 महिला पीआरडी जवानों को विभाग ने नौकरी से हटा दिया है। चार माह तक विभाग में रहकर अपनी सेवाएं देने के बाद अब महिला पीआरडी जवान बेरोजगार हो गए हैं। इन जवानों ने 11 माह की नियमित ड्यूटी देने की मांग की है।
जिला युवा कल्याण विभाग ने चार माह पूर्व जिले में 51 महिला पीआरडी जवानों की तैनाती की थी। ये महिला पीआरडी जवान पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा ड्यूटी पर तो लगी ही थी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व अन्य पदों पर तैनात रहकर सेवाएं दे रही थी। परंतु चार माह नौकरी पर रखने के बाद विभाग ने अचानक सभी महिला पीआरडी जवानों को बाहर का रास्ता दिखा गया है। असल में विभाग का तर्क है कि इस वर्ष जिला योजना में पर्याप्त बजट विभाग को नहीं मिला। राज्य सेक्टर व जिला योजना में विभाग को जो धनराशि मिली उससे पुरानी देनदारी चुकाई गई। अब बजट के अभाव में इन महिला पीआरडी जवानों को बाहर किया गया है। इधर, बेरोजगार होने के बाद महिला पीआरडी जवानों में आक्रोश है। महिला पीआरडी संगठन की तुलसी देवी का कहना है कि विभाग में तैनात अधिकतर महिलाएं गरीब, विधवा हैं। तैनाती के बाद उन्हें रोजगार व चूल्हा अच्छी तरह से जले इसकी आस जगी थी। परंतु चार माह नौकरी देने के बाद अचानक उन्हें बाहर करना गलत है। महिला जवान सीमा का कहना है कि आठ महीनों तक वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे।