उत्तराखंड , कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी रुके हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न देशों ने विशेष फ्लाइट के जरिए अपने नागरिकों को भारत से वापस बुला चुकी है। लेकिन मौजूदा समय में लक्ष्मण झूला इलाके में करीब 570 विदेशी नागरिक रुके हुए हैं।
कोरोना वायरस दुनियाभर के देशों पर कहर बनकर टूटी है। भारत में कोरोना का कहर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। जिसकी वजह से विदेशी यात्रियों ने वापस जाने से मना करते हुए ऋषिकेश में रुकने का फैसला किया है। पुर्तगाली पर्यटक फ्रैंसिस्को का कहना है कि फिलहाल उनके देश से ज्यादा सुरक्षित ऋषिकेश है। जिसकी वजह से मैं और अन्य लोगों ने यहीं पर रुकने का फैसला किया है। फ्रैंसिस्को के मुताबिक लॉकडाउन के चलते वे और उनके साथी ऋषिकेश में फंसे हुए हैं। देवभूमि उत्तराखंड में काफी अच्छे पर्यटक स्थल हैं और यहां का वातावरण भी काफी शुद्ध है। ऐसे में हम वापस तभी जाएंगे जब पुर्तगाल कोरोना मुक्त हो जाएगा।