भाजपा ने नगरनिगम के मेयर और पालिका व नगरपंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए 

देहरादून, आजखबर। राजधानी देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिनभर चली बैठक के बाद भाजपा ने नगर निकाय चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने देहरादून नगरनिगम से मेयर पद के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले सुनील उनियाल गामा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने सात नगरनिगमों के मेयर, 36 नगरपालिकाओं के अध्यक्ष और 35 नगरपंचायतों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए।  

दोपहर तीन बजे से भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई और रात करीब साढ़े नौ बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। देहरादून से सुनील उनियाल गामा, हरिद्वार में अनु कक्कड़, कोटद्वार में नीतू रावत, हल्द्वानी में जोगेंद्र रौतेला, काशीपुर में ऊषा चैधरी, रुद्रपुर में रामपाल सिंह और ऋषिकेश से अनीता ममगाई को नगरनिगम के मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। विकासनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए शांति जुवांठा, मसूरी से ओपी उनियाल, हरबर्टपुर से नीरू देवी, डोईवाला से नगीना रानी, मंगलौर से जमीर हसन अंसारी, लक्सर से सचिन अग्रवाल, शिवालिक नगर से राजीव शर्मा, उत्तरकाशी से हरीश सेमवाल, बड़कोट से जसोदा राणा, चिन्यालीसौड़ से जैनी बिष्ट, गोपेश्वर से पुष्पा पासवान, जोशीमठ से गोविंद पंवार, गौचर से अंजू बिष्ट, कर्णप्रयाग से दमयंती रतूड़ी, टिहरी से बेबी असवाल, चंबा से मनोज नकोटी, देवप्रयाग से सुधीर मिश्रा, रूद्रप्रयाग से सरस्वती त्रिवेदी, पौड़ी से यशपाल बेनाम, दुगडडा से उमा जुयाल, पिथौरागढ़ से राजेंद्र सिंह रावत, धारचूला से राजेश्वरी, डीडीहाट से कमला चुफाल, टनकपुर से दीपचंद्र पाठक, चंपावत से सज्जन वर्मा, अल्मोड़ा से कैलाश गुरूरानी, रानीखेत चिलियानौला से विमला देवी, बागेश्वर से कुंदन सिंह परिहार, नैनीताल से अरविंद पडियार, रामनगर से रूचि गिरी शर्मा, भवाली से संजय वर्मा, गदरपुर से संतोष गुप्ता, जसपुर से दमयंती देवी, किच्छा से रेखा सागर, सितारगंज से संजय गोयल, व खटीमा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए मीना देवी को उम्मीदवार घोषित किया है। 35 नगरपंचायतों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी घोषित किए गए है। 

   बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल रहे। बताया गया कि सभासद और पार्षदों के लिए पार्टी ने संबंधित निकाय के स्थानीय विधायक और पदाधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर टिकट तय किए गए हैं। चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, यशपाल आर्य, प्रकाश पंत और धन सिंह रावत, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय  टम्टा, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, महामंत्री संगठन संजय कुमार, महामंत्री नरेश बंसल, गजराज बिष्ट, खजान दास और महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम सहगल शामिल हैं। प्रत्याशियों की सूची महामंत्री नरेश बंसल के हस्ताक्षर से जारी की गई है।