अल्मोड़ा, जनपद अल्मोड़ा का वैभवशाली इतिहास रहने के साथ ही यहाॅ समृद्व सांस्कृतिक परम्परा की विशिष्ट पहचान पूरे विश्व में है यह बात आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने आज अल्मोड़ा महोत्सव कार्यक्रम की श्रंृृखला में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद कही। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर मानस पब्लिक स्कूल, मंगलदीप संस्था, अल्मोड़ा इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, एडम्स इण्टर कालेज, कूर्माचल एकेडमी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वह वास्तव में सराहनीय रहे। एकल गायक आनन्द बल्लभ भटट व  संजय राणा ने अपनी प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोहा।

   आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने इससे पूर्व राजकीय इण्टर कालेज परिसर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रदर्शनी लगायी गयी है वह एक अच्छी पहल है इससे जहाॅ एक ओर विभिन्न सहायता समूहों को अपने उत्पादों को बाजार में लाने का मौका मिलेगा वहीं इस पहल से पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। प्रदर्शनी के दौरान उत्पादकों द्वारा मण्डलायुक्त से अनुरोध किया गया कि प्रगति मैदान दिल्ली में उन्हें यदि अपने उत्पादों को बेचने के लिए आगामी 14 नवम्बर से आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में स्थान मिल जाता तो उनको उत्पादों की ब्रिकी हो जाती। इस बात को गम्भीरता से लेते हुए आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने निदेशक उद्योग से वार्ता कर तुरन्त इस पर ठोस हल निकालने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं उनके सहयोगी टीम ने इस महोत्सव को आयोजित कराने की जो पहल की वह सराहनीय है। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए होटल एसोशिएसन, गोल्डी मशाले, ओ0एन0जी0सी0 व विभिन्न बैंकों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान बायर्स मीट के आयोजन के साथ-साथ कोसी पुर्नजनन पर भी एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा। बायर्स मीट में अनेक उद्यमियों ने एम0ओ0यू0 में हस्ताक्षर कर यहाॅ पर उद्योगों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस तरह के महोत्सवों में कलाकारों को जहाॅ एक ओर अपनी प्रस्तुति करने का मौका मिलता है वहीं उनके अन्दर आत्मविश्वास जागृत होता है और वे निर्भयपूर्वक अपनी प्रस्तुति देते है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त को एक स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द्र, डा0 विद्या कर्नाटक आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेंमत बिष्ट व विभु कृृष्णा ने किया।