देहरादून,उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक व पूर्व राज्य मन्त्री धीरेन्द्र प्रताप के विरोध पर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के वंशजांे के कोटद्वार में वोट काटे जाने की जांच के आदेश पौड़ी गढ़वाल की कार्यकारी जिलाधिकारी दीप्ति ने कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि धीरेन्द्र प्रताप ने आज सुबह ही जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर व फोन पर बात कर इस मामले मे कारवाई ना होने पर सत्याग्रह की चेतावनी दी थी। तथा इस पर भी कारवाई ना होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया था। धीरेन्द्र प्रताप ने बताया अब इस गंभीर मामले में एसडीएम कोटद्वार कमलेश को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। धीरेन्द्र ने कहा वीर गढ़वाली के वंशज देशबंधु गढ़वाली के माध्यम से वे इस परिवार को मिली जमीन पर भी कारवाई कर रहे हैं और जल्द ही न्याय ना मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरवाजा खटखटाएंगे।