श्रीनगर गढ़वाल, दिवाली फेस्टिवल सीजन को लेकर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए प्रोजेक्ट धन लक्ष्मी योजना शुरू की है। जिसके तहत फोन बिल जमा करने पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा।

       बीएसएनएल के गढ़वाल परिक्षेत्र के महाप्रबंधक विजयपाल ने कहा कि मौजूदा बिल और एक माह में देय बिल का भुगतान सात नवंबर तक जमा करने पर जीएसटी को छोड़कर बिल राशि पर एक प्रतिशत का स्पेशल फेस्टिवल डिस्काउंट उपभोक्ता को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत इंटरप्राइजेज बिजनेस सेगमेंट के बिलों पर भी छूट मिलेगी। कहा सेगमेंट के बिलों को जमा करने की तिथि कुछ भी हो, लेकिन बिल भुगतान सात नवंबर 2018 तक करने पर जीएसटी को छोड़कर बिल की राशि में दो प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सेवाओं और सेगमेंट के बिलों को अग्रिम जमा कराने पर जीएसटी छोड़कर तीन प्रतिशत का फेस्टिवल डिस्काउंट दिया जाएगा। बीएसएनएल के मुख्य लेखाधिकारी ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बिल जमा करने को लेकर बीएसएनएल के कैश कलेक्शन सेंटर और ग्राहक सेवा केंद्र रविवार को भी खुले रहेंगे।