इन दिनों सोशल मीडिया पर शराब की दुकानों के खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उडने के अनेक विडियो वायरल हो रहे हैं. यह समाज के शिक्षण स्तर और जागरूकता से जुडा विषय है. इसके ठीक विपरीत नैनीताल में शराब की खरीद में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का एक अनुपम उदहारण देखने को मिला. मंगलवार 5 मई को नैनीताल में दोपहर से चल रही भारी वर्षा और ओलावृष्टी भी मदिराप्रेमियों का मनोबल तोड़ नहीं पाई. लेकिन नैनीताल के सभ्य समाज ने इतनी भीषण ओलावृष्टि के बाद न तो अपने मदिरा क्रय के संकल्प को कमज़ोर होने दिया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोई समझोता ही किया।
लगभग 12 सैकेंड के इस विडियो में नैनीताल के निवासी भारी ओलावृष्टि के बावजूद एक दुसरे से आवश्यक दूरी कायम रखते हुए शराब की दुकान के बाहर प्रतीक्षारत दिखाई दे रहे हैं. यह विडियो एक ऐसे सभ्य समाज की कहानी बताता है जिसे पीने का शौक भी है, सलीका भी आता है और जो कोरोना जैसे संकट में अपनी जिम्मेदारी को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निभाना जानता हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल शराबबंदी के फतवे जारी हो रहे हैं. समाज यदि सभ्य नहीं तो वह शराब की दुकान तो क्या मंगलवार का प्रसाद पाने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा सकता है।
https://jansamvadonline.com/in-context/now-learn-dance-from-madhuri-dixit-for-free/
#hail #nainital #social_distanc #sparsh_group #alcohol_lovers #civilized_society #home_stay #lockdown_3