देहरादून। उत्तराखंड की बेटी स्मिता देवरानी भारतीय सेना में मेजर जनरल बन गई हैं। मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुंडेख (डाडामण्डी) निवासी स्मिता देवरानी को भारतीय सेना में उनकी गौरवशाली उपलब्धियों को देखते हुए ब्रिगेडियर पद से पदोन्नत कर मेजर जनरल बना दिया गया है। उत्तराखंड की पहली महिला मेजर जनरल बनी उत्तराखंड की बेटी स्मिता देवरानी की इस उपलब्धि पर न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को गर्व है। उनकी बहन अनीता देवरानी भी भारतीय सेना में ब्रिगेडियर है।
पहाड़ की बेटियां सेना में शामिल होकर सरहदों की हिफाजत के साथ सेना और देश दोनों का मान बढ़ा रही हैं। स्मिता की इस सफलता पर हमें गर्व है। इन्हें देखकर दूसरी बेटियों को भी सेना में अफसर बनने और मेहनत से मंजिल हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। इस उपलब्धि के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मिता देवरानी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि स्मिता ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
https://jansamvadonline.com/in-context/now-lets-see-zero-tolerance-of-the-government/
#tsr #trivendrasinghrawat #daughtersofpahar #army #smitadeorani #anitadevrani