नगर निगम ऋषिकेश में मेयर पद के लिए कुसुम कंडवाल, चारू कोठारी एवं अनिता अस्वाल द्वारा नाम वापस लिया गया है। इसी प्रकार नगर निगम हेतु इस प्रकार ऋषिकेष में अब कुल 09 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद मसरी से अध्यक्ष पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नमा वापस नही लिया गया है यह कुल 06 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद डोईवाला से अध्यक्ष पद पर विशाल क्षेत्री द्वारा अपना नाम वापस लेने पर अब कुल 09 उम्मीदवार चुनाव लेड़ेंगे। नगर पालिका परिषद विकास नगर से अध्यक्ष पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नही लिया गय यहां कुल 03 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर से अध्यक्ष पद पर धनदेश उनियाल द्वारा अपना नाम वापस लेने पर अब कुल 08 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। सभी स्थानीय निकायों में सभासदों एवं सदस्यों द्वारा भी नाम वापस लिये गये हैं जिनका विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया जा रहा है।
देहरादून, नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन तक नगर निगम देहरादून में मेयर पद पर डी.सी भारती एवं सचिन उपाध्याय द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया। अब मेयर पद पर 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
जनपद के सभी निकायों में पार्षदों एवं सदस्यों पद हेतु नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब चुनाव लड़ने वाले सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को पार्टी चुनाव चिन्ह एवं अन्य गैर मान्यता प्राप्त व निर्दलीय प्रत्याशियों को 29 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह का आवंटन रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।