देहरादून, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को देहरादून में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल की जनसभा के रूप में शक्ति प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस तैयारी में जुट गई है। इस सिलसिले में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश में लोकसभा की पांच सीटों में कांग्रेस के हाथ खाली हैं। लिहाजा पार्टी लोकसभा के चुनाव में मजबूती से वापसी के लिए ताकत झोंक रही है।

हालांकि, चुनाव प्रचार और तैयारियों में सत्तारूढ़ भाजपा अभी तक कांग्रेस से आगे चल रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून में बीती दो फरवरी को चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। बीती 14 फरवरी को ही ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा तय की गई थी। यह दीगर बात है कि उत्तराखंड में आने के बावजूद प्रधानमंत्री जनसभा में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने मोबाइल फोन से ही सभा में अपने संक्षिप्त विचार रखे थे।
भाजपा में हरिद्वार से किसने ठोकी ताल निशंक के खिलाफ जानने के लिए क्लिक करें 
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही भाजपा की तैयारी को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस के भीतर केंद्रीय नेतृत्व यानी राहुल गांधी की सभा आयोजित करने की मांग उठ रही थी। पार्टी आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रचार में बढ़त लेने की रणनीति पर काम कर रही है। राहुल गांधी की पहले चरण में दो जनसभाएं गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में होंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 16 मार्च को चुनाव का शंखनाद करेंगे। राहुल की सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद अब हरिद्वार समेत गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक राजीव भवन में रखी गई है।