देहरादून, देहरादून के गांधी पार्क व पवेलियन ग्राउण्ड में आजाद हिन्द फौज के महानायक वीर शहीद केसरी चन्द का 99वां जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। जन्मोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं विराट सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड शासन के वरिष्ट अधिकारीगण, सामाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक, खेल एवं सांस्कृतिक कला प्रेमी प्रतिभाग करेंगे।

     समिति द्वारा विगत चार वर्षों से शहीद केसरी चन्द जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से देहरादून में मनाया जा रहा है। शहीद केसरी चन्द जी का जन्म 01 नवम्बर 1920 को चकराता अन्तर्गत क्यावा नामक गांव में हुआ है। इस अवसर पर दिनांक 01 नवम्बर 2018 को गान्धी पार्क स्थित शहीद केसरी चन्द जी की प्रतिमा पर अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों एवं समिति के सदस्यों द्वारा सुबह 10ः00 बजे माल्यापर्ण किया जायेगा। माल्यापर्ण के बाद शहीद के जन्मोत्सव को लोक संस्कृति नृत्य के साथ मनाया जायेगा। तत्पश्चात आगामी कार्यक्रम पवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित किये जायेंगे। पवेलियन गाउण्ड में समिति द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं विराट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई राज्यों एवं विभागों की टीमें प्रतिभाग करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम चरण का शुभारम्भ उत्तराखण्ड शासन के अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चैहान, श्री अर्जुन सिंह द्वारा किया जायेगा। 02 नवम्बर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ट पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी, समाजसेविका श्रीमती नीना नौटियाल, समाजेसवी श्री मृणाल डोभाल, शूरवीर सिंह तोमर, खुशवन्त शर्मा आदि द्वारा किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष अमित पाण्डे ने कहा है कि जन्मोत्सव की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है। इस वर्ष शहीद के जन्मोतसव को गैर राजनीति तरिके से मनाया जायेगा। इस अवसर पर सरक्षक मुन्ना सिंह राणा, रामसिंह तोमर, भारत चैहान, समिति के सदस्य गम्भीर चौहान, विपिन जोशी, सतपाल चौहान, सरदार सिंह चौहान, एडवोकेट गम्भीर सिंह चौहान, स्वराज चौहान, विजयराम शर्मा, जयवीर चौहान, विनोद नौटियाल, राजेश चौहान, राहुल चौहान, हाकम चौहान, ललित जोशी, राहुल नेगी, सन्नी दयाल, अरविन्द राणा, त्रेपन सिंह, सन्दीप आदि लोग उपस्थित रहे।