डीजीपी अशोक कुमार, अनुकृति गुसांई रावत

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी व आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच से 73वीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग की शुरूआत
डीजीपी अशोक कुमार, अनुकृति गुसांई रावत व तुषित रावत ने किया शुभारंभ

देहरादून। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में 73वीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2020-21 की शुरूआत हो गई है। उदघाटन मैच अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी एवं आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला। मैच में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि मिस ग्रेड इंटरनेशनल 2017 अनुकृति गुसांई रावत एवं डीआईएमएस कालेज के एमडी तुषित रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि खेलों से अनुशासन की भावना पैदा होती है और खिलाड़ियों को अनुशासित होने की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें खिलाड़ियों को मंच प्रदान करती है और जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इस अवसर पर सीनियर कोच मनोज रावत द्वारा डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि मिस ग्रेड इंटरनेशनल 2017 अनुकृति गुसांई रावत एवं डीआईएमएस कालेज के एमडी तुषित रावत ने भी संबोधित किया। उदघाटन अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, महासचिव विजय प्रताप मल्ल,पीसी वर्मा,ए.एस.मेंगवाल,वीरेन्द्र पोखरियाल,महिपाल शाह,अम्बुज शर्मा,अमित कोठियाल,अनिल चमोली,आर पी ईश्वरन, संदीप गुप्ता, विक्रम देशवाल, कुमार थापा,राकेश धूलिया, इन्द्र मोहन बडथ्वाल, मनोज रावत, राजेश तिवारी, संतोष गैरोला, डी के मिश्रा, अश्वनी बहुगुणा, संजय कटियार, अनिल डोभाल, अनिल चमोली, राकेश सिंह, अशोक गुप्ता, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान, मनीष, रोहित, राहुल अहलूवालिया आदि शामिल थे।

आज के मैच का स्कोर कार्ड

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2020-21