भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, नए मामलों में 65 % अकेले तबलीगी जमात से

देश के विभिन्न राज्यों में गुरुवार से शुक्रवार शाम तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों के बढ़ने से इससे पीड़ितों की संख्या 2301 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 56 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमित 12 लोगों का कल से आज तक निधन हुआ है। अब तक इससे पीड़ित 157 मरीज ठीक भी हुए हैं।

पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा मामले मरकज से जुड़े हुए हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस के कुल 485 नए मामले सामने आए थे, इनमें से 295 केस उन लोगों के थे, जो निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शामिल हुए थे। यानी करीब 65 प्रतिशत नए मामले तबलीगी जमात के जलसा के कारण बढ़े हैं।अग्रवाल ने बताया कि दो दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं तथा ये 14 राज्यों अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी हुआ है कि विदेश से आए 960 तबलीगी जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू करें। केन्द्र सरकार का मानना है इन लोगों ने कोरोन कोविड -19 के संक्रमण के इस माहौल में लोगों के जीवन को खतरे में डाला है।

दिल्ली से जुड़े सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने कल शाम को ही राज्यों को 960 विदेशियों के वीजा रद्द करने और उन्हें फिर से भारतीय वीजा प्राप्त करने से रोकने के लिए कह दिया था। गृह मंत्रालय का मानना है कि ये विदेशी पर्यटक वीजा के बल पर देश में दाखिल हुए और निजामुद्दीन मुख्यालय में तब्लीगी गतिविधियों में लगे रहे। इस जमात ने कोरोना जैसे वायरस के फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग 14 राज्यों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के अब तक 2301 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 मरीजों की मौत हुयी और 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने कोरोना के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए लागू देशव्यापी बंद (लाक-डाउन) को कारगर उपाय बताया है।

https://jansamvadonline.com/in-context/you-can-also-know-the-easiest-way-to-test-corona-virus/

The increase in corona virus (Kovid-19) infectives in various states of the country from Thursday to Friday evening has increased the number of victims to 2301 and the death toll has risen to 56. Health Ministry spokesman Luv Agarwal said on Friday that 12 people of Corona infected have died since yesterday. So far 157 patients suffering from this have also recovered.More than half of the new Corona cases coming out in the country for the last 2-3 days are related to Markaz. On Thursday, a total of 485 new cases of corona virus were reported across the country, out of which 295 cases were of those who were involved in Nizamuddin Markaz. That is, about 65 percent of the new cases have increased due to the infusion of Tabligi Jamaat.Aggarwal said that in two days 647 people associated with Tabligi Jamaat were found infected with the Corona virus and these 14 states are Andaman-Nicobar Islands, Assam, Delhi, Himachal Pradesh, Haryana, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Karnataka, Maharashtra, Rajasthan , Tamil Nadu, Telangana, Uttarakhand and Uttar Pradesh.A directive has been issued by the Union Home Ministry to start filing FIRs against 960 tabloid deposits from abroad. The Central Government believes that these people have endangered the lives of people in this environment of infection of Coron Kovid-19.According to Delhi-linked sources, the Home Ministry had last evening asked states to cancel visas of 960 foreigners and prevent them from getting Indian visas again. The Ministry of Home Affairs believes that they entered the country on the strength of foreign tourist visasAnd engaged in tablighi activities at Nizamuddin headquarters. This group played a large role in spreading the corona-like virus. According to the Health Ministry report, a total of 647 people have been confirmed Corona virus infection so far from those who took part in the religious program of Tabligi Jamaat in Nizamuddin area in Delhi.These people belong to 14 states. In the health ministry, Joint Secretary Luv Aggarwal informed the regular media that in the last two days, 647 people of Tabligi Jamaat have been confirmed to have corona infection. These people are from Assam, Andaman and Nicobar, Delhi, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Haryana, Jharkhand, Karnataka, Maharashtra, Rajasthan, Tamil Nadu, Telangana, Uttarakhand and Uttar Pradesh.He said that 2301 cases of corona infection have been reported in the country so far. Of these, 56 patients died and 156 patients were discharged from hospital after treatment. Aggarwal said that 12 patients have died in the last 24 hours. He described the nationwide bandh (lock-down) implemented as an effective solution to break the Corona infection chain.