देहरादून: केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के लिए भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार से केदारनाथ में भारी मशीनें पहुंचाना शुरू कर दिया है। चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी से धाम में भारी मशीनें पहुंचा रहा है। अमेरिका में निर्मित इस हेलीकॉप्टर से तीन भारी मशीनें, जिसमें डंपर, हाइड्रा और जेसीबी रखी गई हैं,  उनके पार्ट्स (टुकड़ों) के रूप में केदारनाथ पहुंचाया जाएगा।चिनूक हेलीकॉप्टर की ओर से 17 अक्तूबर को केदारनाथ में एमआई-26 हेलीपैड पर सफल लैंडिंग की गई थी। चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर 20 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। साथ ही यह एक समय में 12 टन से अधिक वजन अपने साथ ले जा सकता है। चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल विश्व के 26 देशों में किया जा रहा है।  डीएम वंदना सिंह ने कहा कि मशीनों के धाम पहुंचते ही पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। सभी काम करने वाली संस्थाओं को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।