नैनीताल, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों पर पूरे जनपद प्राप्त 5 आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

प्रथम आपत्ति विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पुछड़ी निवासी श्री शकील अहमद ने आपत्ति करते हुए पुनर्गठित ग्राम पंचायत पुछड़ी से राजस्व ग्राम जोगीपुरा को पृथक करते हुए अलग से ग्राम पंचायत पुछड़ी का पुनर्गठन करने की मांग की। द्वितीय आपत्ति विकासखण्ड रामनगर के ग्राम लालूपुर बासीटीला, मनोरथपुर बासीटीला, देवीपुरा बासी टीला के निवासियों ने ग्राम पंचायत लछमपुर ठेरी व ग्राम पंचायत हिम्मतपुर डोटियाल से इन सभी राजस्व ग्रामों को अलग करते हुए देवीपुरा बासीटीला ग्राम पंचायत के रूप में गठित करने का प्रस्ताव देते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करायी। तृतीय आपत्ति विकासखण्ड हल्द्वानी के ग्राम गुजरौड़ा के ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्तियों ने आपत्ति प्रस्तुत करते हुए कहा ग्राम पंचायत गुजरौड़ा से राजस्व ग्राम गुजरौड़ा व ग्राम पंचायत रामड़ीआनसिंह से राजस्व ग्राम गुलजारपुर अलग करते हुए दोनो राजस्व ग्रामों को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत गुजरौड़ा नाम से पुनर्गठित करने का प्रस्ताव दिया। पाॅचवी आपत्ति विकाखण्ड हल्द्वानी के शंभू दत्त काण्डपाल ने आपत्ति प्रस्तुत करते हुए गा्रम पंचायत प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से राजस्व ग्राम गोविन्दपुर गरवाल व राजस्व ग्राम लालपुर नायक को अलग करते हुए दोनों राजस्व ग्रामों को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत लालपुर नायक नाम से पुनर्गठित करने का प्रस्ताव दिया। प्राप्त आपत्तियों का गहनता से परीक्षण करते हुए कमेटी ने उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम की धारा 4(1) तथा वर्ष 2011 की जनसंख्या के मानकों के अनुरूप न होने के कारण अलग ग्राम पंचायतों के रूप में पुनर्गठित करने वाली इन सभी आपत्तियों  को निरस्त कर दिया।

    चतुर्थ आपत्ति विकासखण्ड भीमताल के ग्राम भक्त्यूड़ा के निवर्तमान ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा ग्राम पंचायत ल्वेशाल व सूर्यागाॅव के पुनर्गठन पर आपत्ति प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि नगरीय विस्तारीकरण 2018 से प्रभावित ग्राम पंचायत भक्त्यूड़ा के आंशिक बचे राजस्व ग्राम जून स्टेट व  राजस्व ग्राम भक्त्यूड़ा को ग्राम पंचायत सूर्यागाॅव में सम्मिलित करने की मांग रखी। समिति ने आपत्ति के सभी बिन्दुओं पर गहनता से परीक्षण के बाद आपत्ति को स्वीकार करते हुए राजस्व ग्राम जून स्टेट व ग्राम भक्त्यूड़ा को ग्राम पंचायत ल्वेशाल से अलग करते हुए ग्राम पंचायत सूर्यागाॅव में सम्मिलित (राजस्व ग्राम जून स्टेट व ग्राम भक्त्यूड़ा को) करते हुए ग्राम पंचायत ल्वेशाल व ग्राम पंचायत सूर्यागाॅव को पुनर्गठित किया गया। समिति में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी एपी सिंह शामिल थे।