करनपुर की हरीसिंह पंचायती धर्मशाला में 45 वीं श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन द यंग ब्वायज क्लब की पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष अमित पाल,कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश,महासचिव राजीव मोहन ने बताया कि ये पूजा देहरादून में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सबसे प्राचीन महोत्सव है।समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इस पूजा को 45 वर्षो से  सम्पूर्ण विधि विधान के साथ किया जाता है। पूजा की तैयारी को लेकर हर सदस्य उत्साहित रहता है।महिनो पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है,जिसमे कलकत्ता के मूर्ति कलाकार बनकीम पाल पिछले लगभग 25 सालो से मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं।रायपुर के जंगल से मुरति निर्माण को मिट्टी लेने से लेकर मूर्ति स्थापना तक प्रत्येक कार्य को धार्मिक रीति से पूरा किया जाता है।आचार्य गिरीश चन्द्र सेमवाल द्वारा पूजा को नवमी तक लगातार किया जाता है।ततपश्चात  मूर्तियों को अनुष्ठान पूर्वक दशमी यानी दशहरे को हरिद्वार ले जाकर गंगा जी मे प्रवाहित किया जाता है।समित्ति द्वारा पर्यावरण को बचाये रखने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए मूर्तियों को बिना केमिकल के मिलाये ही निर्मित किया जाता है।समिति के प्रयासों से निर्धन कन्याओ के विवाह हेतु सहायता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरीब छात्र छत्राओं को फीस किताबे आदि हेतु आर्थिक मदद दी जा रही है।समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष  धार्मिक कार्यो का निर्वहन करते हुए भंडारों आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।समित्ति  द्वारा इस वर्ष आयोजित दुर्गा पूजा में कलब के लगभग 150 सदस्यो ने पूरी सक्रियता के साथ सोमवार 15 नवम्बर से पूजा के कार्यो में भाग लिया।नवमी के मौके पर दोपहर में भंडारा भी आयोजित किया शाम को धुनुची नृत्य और भव्य आरती की गई। इस अवसर पर अनिल रस्तोगी,अजय चंदेल,राजेश पाल, राजीव पासी,प्रदीप रावत,दीपक शर्मा,जोंटी,सिद्ध, अम्बुज शर्मा,मीडिया प्रभारी राजीव रावत,धीरज चचरा आदि मौजूद रहे।