हल्द्वानी24 अप्रैल: पुलिस ने खोये और गुम हुए 328 मोबाइल फोनों को बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द किया है। खोये और गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने मोबाइल एप का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस क्रम में मोबाइल एप सेल गुम और खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से बरामद करने का काम कर रही है।
   इसके तहत जनवरी से अब तक गुम हुए और खोए हुए 328 मोबाइल फोनों को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। यह मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 43.31 लाख बताई जा रही है। इन मोबाइल फोनों को एसएसपी पंकज भट्ट ने उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। एसएसपी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।