कुछ तो मजबूरियाँ रहती होंगी, यूं कोई चुनिंदा नहीं होता।

” नागरिकता संशोधन कानून विधेयक पर हमला” विषय पर आज विभिन्न जनसगठनो द्वारा एक सेमिनार परेड स्थित हिन्दी भवन ,सभागार मे आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी चन्द्र सिह ने की । सेमिनार का संचालन किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह सजवाण ने किया। सेमिनार का आयोजन किसान सभा ,सीटू ,एस एफ आई ,डीवाईएफआई ,महिला समिति,बीजीवीएस ,एआईएलयू ने संयुक्त रूप से किया । सेमिनार मे डा0एसपी कुलश्रेष्ठ ,पूर्व बार कौसिंल अध्यक्ष रजिया बेग ने भी विचार व्यक्त किये ।

सम्मलेन के मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए शिक्षाविद तथा किसान सभा के अखिल भारतीय संयुक्त मन्त्री कामरेड बादल सरोज ने कहा है कि देश में राहु-केतु रूपी मोदी-शाह द्वारा थोपे गये काले कानून के खिलाफ, आज देश की जनता सडको पर है। देशभर मे नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पिछले कई महीनों से 464 स्थानों पर अनवरत संघर्ष चल रहे हैं। जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हैं। जो देश के संविधान के रक्षा के लिए एकजुट हैं। यही एकजुटता ही मोदी की दमकारी नीति के खिलाफ हमारी शक्ति है। यही ताकत इन साम्प्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतों से देश की रक्षा करेगी ।उन्होंने संघर्षशील जनता को बधाई देते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार इस विभाजित करने वाले कानून को वापस नहीं लेती है तो पूरा देश में कई और शाहीन बाग जैसे आन्दोलन खड़े हो जाएंगे ।उन्होंने कहा कि हमारी साझी-शहादत, साझी -विरासत की परम्परायें रही है। सही वक्त पर इस देश की जनता सही फैसला लेती आयी है औऱ आज फिर देश की जनता एकजुट है। उन्होंने कहा है कि जिस साम्प्रदायिक-राजनीति का खेल मोदी व आरएसएस खेल रही है उन्हें याद होना चाहिए कि हिन्दुस्तान की आवाम ग़ुलामी की बेड़िया तोड़ने के लिए अंग्रेजो से लोहा ले रही थी तब यही लोग अंग्रेजों के लिए मुख़बिर का काम कर आज़ादी के आंदोलन को तोड़ रहे थे औऱ आज भी यही लोग बड़े-बड़े घरानों के तलवे चाटते हुए अंग्रेजों की “फूट डालो-राज करो” (डिवाइड एंड रूल) की नीति पर चलते हुए देश को बांटने का काम कर रहें हैं। मगर इस देश की आम जनता इनके मंसूबों को समझ चुकी है। उन्होंने देवभूमि की जनता से इन फर्जी राष्ट्रवादीयों खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। सेमिनार का समापन पूर्व आईएएस श्री चन्द्र सिंह ने किया ।

सेमिनार में प्रमुख रूप से किसान सभा के उपाध्यक्ष बच्चीराम कौंसवाल,सीटू के महामंत्री महेंद्र जखमोला,महिला समिति की उपाध्यक्ष इंदू नौडियाल ,बीजीवीएस के अध्यक्ष विजय भट्ट , एसएफआई के अध्यक्ष नितिन मलेठा ,समाजवादी पार्टी के नेता डा0 एस.एन.सचान, हुसैन अहमद, पार्षद इलियास,डा0अनुराधा ,प्रो बी.बी.श्रीवास्तव, डॉ0 रंधावा ,बहुगुणा ,डा सुन्द्ररियल , डा0भारती ,एडवोकेट कुशवाहा, शम्भू प्रसाद ममगाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,डीवाई एफआई महामंत्री राजेश्वर ,एसएफआई महामंत्री हिमांशु चौहान सीटू अध्यक्ष राजेंद्र नेगी ,महिला मंच की नेत्री निर्मला बिष्ट ,कमरूद्दीन, लेखराज ,अनन्त आकाश,.महिला समिति की महामंत्री दमयन्ती नेगी ,पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।

क्या है मोदी सरकार के NRC/CAA लाने के मकसद  जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .