देहरादून, जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 ने पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि विंडलास डवलपर्स प्रा0लि0 कुॅंआवाला, देहरादून ने वर्ष 2017 में बिना अनुमति 52075 घन मीटर मिट्टी का खुदान कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुॅंचाया था तथा इस मामले में खनिज विभाग ने 14 सितंबर .2017 को जिलाधिकारी, देहरादून को अपनी आख्या प्रेषित की थी कि उक्त कम्पनी द्वारा बिना अनुमति के 52075 घन मीटर मिट्टी का खुदान किया है तथा उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली 2005 के निहित प्रावधानों के तहत उक्त कम्पनी पर 2,86,41,250/-रू0 जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति की थी। यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सितम्बर 2017 के पश्चात् जिला प्रशासन द्वारा उक्त पत्रावली को घुमाया जा रहा था तथा कार्यवाही के नाम पर पत्रावली एक पटल से दूसरे पटल पर घुमायी जा रही थी। मोर्चा के संज्ञान में मामला आने के पश्चात् मोर्चा द्वारा 28.02.2018 को जिलाधिकारी देहरादून को जुर्माना वसूलने विषयक पत्र प्रेषित किया गया तथा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया था, तत्पश्चात् मोर्चा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए अन्ततः जिला प्रशासन द्वारा विंडलास डवलपर्स पर 2,86,41,250/-रू0 का जुर्माना लगाया गया तथा तहसीलदार सदर को कार्यवाही नोटिस तामिल कराने के निर्देश दिये व कम्पनी को धनराशि जमा करने के निर्देश दिये। जुर्माना लगाये जाने के मामले में मोर्चा को सफलता मिली। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पीन्नी, ओ0पी0 राणा आदि थे।