देहरादून, उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति एवं 25वीं वर्षगांठ पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 31 दिसम्बर से छह जनवरी तक किया जायेगा।
हिन्दी भवन में पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम संचालन समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति एवं 25वीं वर्षगांठ पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 31 दिसम्बर से छह जनवरी तक सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी में दोपहर एक बजे से चार बजे तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाल विकास शिक्षा समिति, बेटी अधिकार मिशन, देवभूमि सिविल सोसाईटी, उत्तराखंड न्याय मंच एवं संक्रांति सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 1994 उत्तराखंड राज्य आंदोलन को याद करने के यह आयोजन किया जा रहा है और प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन को किया जायेगा और इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। उन्होंने कहा कि आचार्य शिव प्रसाद ममगांई कथावाचक अपनी वाणी से अमृतवर्षा करेंगें। उन्होंने कहा कि राज्य प्राप्ति आंदोलन में कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत देकर राज्य का निर्माण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप राज्य बनाये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सरकार को आगे आना होगा। इस अवसर पर वार्ता में सुदर्शन शर्मा, उत्तम सिंह पुरषोडा, डा. राकेश सेमवाल, पंकज सेमवाल आदि उपस्थित थे।