रुड़की। देवभूमि खबर।। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री काशीपति ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली से सम्बद्ध रखता है। इसलिए हमें हरेला पर्व को पर्यावरण दिवस के तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए क्योंकि पर्यावरण हमें जीवन की अमूल्य आॅक्सीजन को प्रदान करता है। हमें अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि हमारे साथ-साथ अन्य लोग भी आॅसीजन को प्राप्त कर सकें। उनके नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने पौधारोपण करने का संकल्प लिया। विद्यालय के तीनों भवनों के अनेकों छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 300 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाये। साथ ही विद्यालय के फलों के बागीचे में लीची, अमरुद, चीकू, अनार, आडू आदि फलों के वृक्ष भी रोपित किये गये। इस मौके पर प्रान्त संघसंचालक चन्द्रपाल सिंह नेगी, सह प्रान्त प्रचारक देवेन्द्र, विभाग संघचालक रामेश्वर कुलश्रेष्ठ, प्रान्त संगठन मंत्री-विद्या भारती भुवन चन्द, पंडित रमेश सेमवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों का परिचय एवं कार्यकम्र की प्रस्तावना रखी। अध्यक्ष प्रमोद गोयल एवं प्रबन्धक डा. अनिल शर्मा ने हरेला पर्व एवं उत्तराखण्ड पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यों एवं छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अनुज विभाग कार्यवाह, प्रवीण गर्ग जिला संघचालक, सत्यप्रकाश बंग्वाल, विजयपाल, कृष्णानन्द चैबे, जिला प्रचारक नीरज, उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।