हल्द्वानी,21 मई: जन सेवा एकता कमेटी ने सफदर का बगीचा वार्ड न. 28 में पानी की समस्या को लेकर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने कहा है कि सफदर का बगीचा वार्ड न. 28 मे एक वर्ष से पानी का प्रेशर कम होने की वजह से इस क्षेत्र के वासियों को पानी की सप्लाई सही से नहीं मिल पा रही है। अब गर्मी में पानी का प्रेशर बहुत कम हो गया है। जिस कारण जो पानी थोड़ा बहुत आता था वह 1 महीने से नहीं आ रहा है। जिससे क्षेत्र वासियों को पानी दूर दराज से भर कर लाना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि विधायक निधि से 2 इंच की पाईप लाइन की मंजूरी होने के बाद पाइप लाइन सफदर के बगीचे तक बिछा दी गई है। लेकिन किसी कारण यह लाइन सफदर के बगीचे से जोड़ी नहीं गई अगर इस पाइप लाइन को जोड़ दिया जाता है। तब क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर हो जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पाईप लाइन का कनेक्शन सफदर के बगीचे से जुड़वाने की मांग की है।