उत्तराखण्ड पुलिस और नीतू लोहिया फाउंडेशन देहरादून चैप्टर के सहयोग से उत्तराखण्ड में पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के लिए फ्री एंटी बॉडी टेस्ट ड्राइव का आयोजन करवाया। जिसका उद्देश्य कोविड –19 महामारी से लगभग पैतालिस दिन पहले ठीक हो चुके लोगों को प्लाज्मा डोनेशन को प्रोत्साहित करना है।
देहरादून , 12 मई , 2021 : देहरादून पुलिस लाइन से शुरू हुए चार दिवसीय फ्री एन्टी बॉडी टेस्ट कैम्प (9 मई से 12 मई तक ) तथा आज हरिद्वार में सम्पन हुए कैम्प को मिलकर 272 पुलिस अधिकारियो और जवानो जो कि कोविड –19 महामारी से लगभग पैतालिस दिन पहले ठीक हो चुके हैं का एन्टी बॉडी टेस्ट हुए। उत्तराखण्ड पुलिस और नीतू लोहिया फाउंडेशन देहरादून चैप्टर के सहयोग से उत्तराखण्ड में पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के लिए फ्री एंटी बॉडी टेस्ट ड्राइव का आयोजन करवाया। यह अभियान ब्लड फ्रेंड्स, आशियाना, और युवा भारत एनजीओ द्वारा समर्थित है। इस अभियान उद्देश्य प्रदेश में उत्तराखण्ड पुलिस के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोग कोविड -19 महामारी से लगभग पैतालिस दिन पहले ठीक हो चुके उनका एंटी बॉडी टेस्ट करना ताकि वे आगे जाकर कोविड -19 के मरीजों को प्लाज्मा डोनेट कर सके। 9 मई को देहरादून पुलिस लाइन से शुरू हुए इस अभियान में श्री अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखण्ड ने प्रदेश के निवासियों प्लाज्मा डोनेशन के लिए अपील भी की थी और अपने संबोधन के दौरान नीतू लोहिया फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना भी की गयी।
प्लाज्मा थेरेपी कोविड -19 प्रभावित लोगों के कई जीवन को बचाने में सक्षम रही है, यदि सही समय पर दी जाय तो यह थेरेपी काफी प्रभावी है । कई लोग जो कोविड -19 से ठीक हो चुके हैं, वे कई कारणों से अपना प्लाज्मा दान करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। अपने प्लाज्मा को दान करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए, उत्तराखण्ड पुलिस और नीतू लोहिया फाउंडेशन देहरादून चैप्टर, यह जागरूकता अभियान चला रही है।
पर्ल चैरिटेबल सोसायटी (ब्लड फ्रेंड्स) देहरादून के अध्यक्ष सुमित गर्ग जी ने बताया की पुलिस लाइन देहरादून में 9 और 10 तारीख को टोटल 161 एंटीबॉडी टेस्ट किए गए और हरिद्वार में 11 व 12 तारीख को टोटल 111 एंटीबॉडी टेस्ट किए गए और जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वह अपना प्लाज्मा दान करके अन्य लोगों की जान भी बचा सकते हैं । उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जीवन बचाएं। योग्य प्लाज्मा डोनर को कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की प्लाजमा थेरेपी की के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा । सुमित गर्ग जी ने बताया 14 मई(शुक्रवार) को रुद्रपुर (उत्तराखंड) और गदरपुर(उत्तराखंड) में एक दिवसीय एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां ज्यादा से ज्यादा लोग और पुलिस कर्मी पहुंचे और अपना अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराएं ।
ब्लडफ्रेंड्स के बारे में
ब्लडफ्रेंड्स एक चैरिटेबल सोसाइटी है। ये संस्था सम्पूर्ण भारत में रक्तदान कराने का काम करती है। महामारी के दौरान पिछले वर्ष की भाति इस समय भी ये संस्था जरूरतमंदो को दवाई एवं खाना वितरित करने का काम कर रही है। इसके साथ साथ ब्लड फ्रेंड्स महामारी के दौरान जरूरतमंदो को ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर और जीवन रक्षक दवाई की उपलब्ता सुनिश्चित कर रहा है। देश मे जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थिति इतनी भयावह है कि होस्पिटल ऑक्सीजन ,बेड ,दवाइयों, ब्लड और प्लाज्मा डोनर्स की कमी होने लगी है और इन्ही सुविधाओ की कमी लोगो की मौत का कारण बन रही है।
ब्लडफ्रेंड्स NGO लोगो की इस महामारी में सहायता कर रहा है, मुश्किल दौर में लोगो की मदद करता है और लोगो को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।‘ब्लड फ्रेंड्स’ के चेयरमैन सुमित गर्ग जी ने बताया कि उनका NGO लगातार 5 सालो से लोगो की मदद करता आ रहा है। उनके वॉलंटियर पूरे उत्तराखंड के हर शहर में है और देश मे जहां उनकी जरूरत होती है उनके वॉलंटियर हर समय मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं। कोरोना से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए चैरिटेबल सोसायटी द्वारा Blood Friends के नाम से एक मोबाइल एप भी बनाया गया है।जहां जरूरत मन्दो की हेल्प के लिए हर समय वॉलंटियर्स उपलब्ध रहते हैं सोसाइटी द्वारा दो हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नम्बर – 1- 9761138000, 2- 9568830077