श्रीनगर गढ़वाल, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा देहरादून के पांच निजी शिक्षण संस्थानों को संबद्धता प्रदान करने को लेकर नियमों के उल्लंघन और लापरवाही को लेकर सीबीआइ की जांच जारी है। गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव और संयुक्त कुलसचिव तथा संबंधित विवि सेक्शन के प्रभारी से पूछताछ करने के बाद अब सीबीआइ 27 अगस्त से उन शिक्षकों से पूछताछ का सिलसिला शुरू करने जा रही है, जिन्होंने संबद्धता को लेकर इन पांच कॉलेजों का निरीक्षण किया था। गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इन कॉलेजों के निरीक्षण को लेकर जो निरीक्षण कमेटी बनायी थी उसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ ही अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक भी शामिल थे। हर कमेटी में पांच से लेकर सात शिक्षक शामिल रहे हैं। अब इन सभी शिक्षकों से सीबीआइ पूछताछ कर जानना चाहती है कि किन आधारों पर उन्होंने सम्बद्धता के रिन्यूवल को लेकर संस्तुति की थी। निरीक्षण से जुड़े अन्य नियमों के बारे में भी इस पूछताछ में जानकारी ली जाएगी। गढ़वाल केंद्रीय विवि द्वारा देहरादून के जिन पांच निजी शिक्षण संस्थानों की सम्बद्धता का रिन्यूवल किया था वह अब जांच के दायरे में हैं। वर्ष 2013 से 2017 के बीच यह रिन्यूवल हुए। बताया जा रहा है कि इस कार्य में घोर अनियमितता हुई।