गदरपुर, प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान से फिलहाल नगर के व्यापारियों को फौरी तौर पर 20 नवंबर तक की राहत मिल गई है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के प्रयासों से प्रशासन द्वारा व्यापारियों की जन भावनाओं के अनुरूप आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान 20 नवंबर तक टाल दिया गया है, जिसके एवज में व्यापारियों से एक लिखित शपथ पत्र भी लिया गया है जिसमें कहा गया है कि निर्धारित अवधि तक व्यापारी अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
तहसील मुख्यालय में बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डा- जगदीश चंद्र उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस क्षेत्रधिकारी महेश चंद्र बिजौंला, थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह की मौजूदगी में व्यापारियों के बीच एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें 11 अक्टूबर को नगर के मुख्य बाजार में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाने की कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे एवं भाजपा नेता राजेश कुमार मिन्नी द्वारा जोरदार तरीके से व्यापारी हितों की दुहाई देते हुए प्रशासन को किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा की मुख्य बाजार में प्रशासन द्वारा की गई पैमाइश में तमाम अनियमितताएं बरती गई है और अगर ऐसे में जबरदस्ती किसी भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी व्यापारी वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस दरमियान भाजपा नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को देकर मौजूदा वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया। देर रात्रि थाना कार्यालय में हुई बैठक के उपरांत व्यापारियों द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन से 20 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बाजार की मौजूदा स्थिति के बारे में न्यायालय को अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर तक चिन्हित व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमणों को हटा दिया जाएगा।