देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज में गढ़ सेना ने आज दिनांक 24 जनवरी 2019 को डीएवी महाविधालय के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गढ़ सेना की पहली आधिकारिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उत्तराखंड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने का आव्हान किया गया और साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें गढ़ सेना द्वारा निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजित कराया जाएगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में उत्तराखंड के तमाम समाजिक संगठनों को एक मंच पर लाकर उत्तराखंड से जुड़ी तमाम समस्याओं के निवारण हेतु व्यापक चर्चा की जाएगी । साथ ही बैठक में डीएवी महाविद्यालय के गौरवित इतिहास पर भी चर्चा की गई जिसमें सेना ने विभिन्न छात्र इकाइयों को प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प लिया ।
कहाँ से शुरू होगा परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
बैठक में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, डीएवी के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल, गैरसैंण आंदोलनकारी लुशुन टोडरिया,गिरीश रावत,पीसी थपलियाल,प्रदीप कुकरेती,एपी जुयाल,शिवानी क्षेत्री,चेतना भट्ट,गणेश धामी,नवीन शर्मा,दीपक रयाल,सुभाष रतूड़ी,कमल कांत,वीरेश चौधरी,सत्यम राँठा, प्रकाश गौड़, धनीराम जगूड़ी,सचिन रौथाण आदि मौजूद रहे ,बैठक में निर्णय लिया गया है कि गढ़ सेना के कार्यकर्ता प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में बेरोजगारी को हटाने के लिए काम करेंगे। इसमें, गढ़ सेना में डीएवी पीजी के छात्र सक्रिय भूमिका निभाएंगे और बेरोजगारों को जागरूक करेंगे।
बैठक में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, डीएवी के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल, गैरसैंण आंदोलनकारी लुशुन टोडरिया,गिरीश रावत,पीसी थपलियाल,प्रदीप कुकरेती,एपी जुयाल,शिवानी क्षेत्री,चेतना भट्ट,गणेश धामी,नवीन शर्मा,दीपक रयाल,सुभाष रतूड़ी,कमल कांत,वीरेश चौधरी,सत्यम राँठा, प्रकाश गौड़, धनीराम जगूड़ी,सचिन रौथाण आदि मौजूद रहे ,बैठक में निर्णय लिया गया है कि गढ़ सेना के कार्यकर्ता प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में बेरोजगारी को हटाने के लिए काम करेंगे। इसमें, गढ़ सेना में डीएवी पीजी के छात्र सक्रिय भूमिका निभाएंगे और बेरोजगारों को जागरूक करेंगे।
#berojgar_sangthan #sachin_thapliyal #gad_sena #bobby_panwar