गोपेश्वर अब दूर-दराज के गांवों में पढ़ रहे मेधावी युवाओं को भी आइएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग सुविधा मिलेगी। इनकी कोचिंग का खर्चा जिला प्रशासन देगा। डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर शीघ्र ही जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू होने जा रहा है। कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि 19 नवंबर घोषित की गई है।
स्नातक पास मेधावी छात्र-छात्राओं को आइएएस, पीसीएस, बैंकिंग तथा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रोफेशनल टीचरों की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आइएएस, पीसीएस, बैंकिंग आदि परीक्षाओं की निश्शुल्क को¨चग के लिए 19 नवंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में तीन से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। डीएम ने महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कोचिंग सेटर बनाया गया है।