हल्द्वानी, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने आनंद विहार बस स्टैंड पर बाहरी बसों को खड़ा करने के एवज में लिया जाने वाला पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है। 100 की जगह अब 200 रुपये पार्किंग शुल्क होने से उत्तराखंड परिवहन निगम पर भी दिल्ली जाने पर दोगुना शुल्क देना होगा। कुमाऊं मंडल के डिपो में इससे हर दिन करीब 10 हजार रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। कुमाऊं मंडल के सभी डिपो से प्रतिदिन करीब 100 बसे दिल्ली रूट पर जाती हैं। ये बसें आनंद विहार बस स्टेशन तक जाकर वहा से वापस लौटती हैं। अभी तक आनंद विहार बस अड्डे में पार्किंग का डीटीसी 100 रुपये प्रति चक्कर से किराया लेती थी। परिवहन निगम के अफसरों के मुताबिक, डीटीसी ने ये किराया 200 रुपये कर दिया है। अफसरों के मुताबिक औसतन 100 बसें प्रतिदिन दिल्ली जाती हैं। पर्यटन सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसें बढ़ाई भी जाती हैं। अफसरों के मुताबिक डीटीसी के नए आदेश से करीब 10 हजार रुपये प्रतिदिन कुमाऊं की बसों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। परिवहन निगम के आरएम यशपाल सिंह ने बताया कि डीटीसी के शुल्क बढ़ाने की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। किराये में बढ़ोतरी का निर्णय मुख्यालय स्तर से लिया जाएगा।