जुलाई माह तक प्रदेश के गांवों को इंटरनेट से कवर कर दिया जाएगा
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी तैयार, जल्द ही उत्तराखण्ड के हर लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 
 देहरादून  एक स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत का आरक्षण ऐतिहासिक कदम है। उत्तराखण्ड में भी इसे लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। यह कह सकते हैं कि उत्तराखण्ड में यह लागू हो गया है। 

बच्चों के भविष्य के लिए यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/classmate-start-again-spelling-competition.html

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 तक प्रदेश के लगभग सभी गांवों को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा। इन्वेस्टर्स समिट में हमने युवओं को भी बुलाया था। उनके द्वारा इन्टरनेट सुविधा का विस्तार करने पर बल दिया गया था। इससे राजगार बढ़ेगा और इससे दूरस्थ क्षेत्रों तक शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं मुहैया कराने में आसानी होगी। पिछले कुछ समय में हमने इसके लिए कुछ नीतिगत परिवर्तन किए हैं। उसके बाद इस क्षेत्र में 150 करोड़ रूपए का निवेश हो चुका है, जुलाई तक यह 1 हजार करोड़ हो जाएगा। हमारे 90 प्रतिशत गांव जो 200-250 की आबादी के हैं, उन सबको इंटरनेट से जोड़ देंगे।
 यह भी पढ़ेंhttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/now-amar-singh-avoid-politics.html

  लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संगठन बहुत मजबूत है। कैडर आधारित संगठन है। हमारी तैयारी पूरी है। पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं। बहुत जल्दी राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयेाजित किए जाएंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता आएंगे और मार्गदर्शन करेंगे।