देहरादून, 9 जून 2022 : पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओँ में प्रदत्त 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास/ धरना शहीद स्मारक में 9वें दिन भी जारी रहा।

मंच के अध्यक्ष क्रांति कुकरेती ने बताया कि आज साथियों से चर्चा करके यह निर्णय लिया गया है कि दिनाँक 11 जून से उपवास को क्रमिक अनशन में तब्दील किया जायेगा। 11 तारीख़ से 2 आंदोलनकारी प्रतिदिन 24 घण्टे के लिए अनशन करेंगें। उसके बाद भी यदि सरकार नहीं चेती तो मंच आंदोलन को और तीव्र तथा व्यापक बनाने पर बाध्य हो जाएंगा।

आज के धरने में राम किशन, सूर्यकान्त बमराडा, विकास रावत, अम्बुज शर्मा व समर्थन में मुन्नी खण्डूरी, संगीता रावत , देवेश्वरी रावत, पुष्पा बहुगुणा, प्रेम सिंह नेगी, अभय कुकरेती, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अनुराग भट्ट, प्रभात डंडरियाल ,विनोद असवाल आदि शामिल थे।

सुनिए क्या कहना है 10% क्षैतिज आरक्षण पर पूर्व राज्य मंत्री रहीं सुशीला बलूनी का

#10%क्षैतिजआरक्षण #10%horizontalreservation