देहरादून, 14 जून 2022 : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों/आश्रितों को देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर14 दिन का उपवास व 4 दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। वही दूसरी तरफ शासन से वार्ता का दौर भी जारी रहा।

उत्तराखंड पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान चल रहे कार्मिक अनशन के चौथे दिन अनशन पर संजीव कुमार( उधम सिंह नगर) तथा रामकिशन (विकास नगर) को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी ने माल्यार्पण कर बैठाया। श्रीमती नेगी ने सभी आन्दोलनकारी ताकतों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह वास्तव में इस प्रदेश का भला करना चाहते हैं तो उन्हें अपने “अहम” को दरकिनार कर एकजुट होना होगा , अन्यथा इस प्रदेश के लिये किया गया संघर्ष व बलिदान व्यर्थ हो जायेगा |

आज के धरने को समर्थन देने वालों में बब्बू बिंद्रा, धर्मानंद भट्ट, अंबुज शर्मा, सुरेश नेगी, (देहरादून), बीना बहुगुणा, सरोजिनी थपलियाल ( ऋषिकेश ), नवीन नैथानी (नैनीताल), विनोद जुगरान, कलम सिंह राणा, देव सिंह होशियार भंडारी (यमकेश्वर पौड़ी ), विकास रावत उत्तरकाशी, प्रताप सिंह चौहान, अभय कुकरेती, सुरेंद्र भंडारी (टिहरी), जानकी प्रसाद (किच्छा ) बैठे।

इस मामले में आंदोलनकारियों का एक शिष्ट मंडल क्रांति कुकरेती के नेतृत्व में शासन स्तर पर वार्ता के लिये गया था, समाचार लिखने तक वार्ता जारी है।

क्या हुआ था तीसरे दिन जानने के लिए नीचे दिया लिंक पर क्लिक करें …