देहरादून , 02 जनवरी, शहीद स्मारक देहरादून में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने व चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की माँग को लेकर जारी आंदोलन के आठवें दिवस आंदोलनकारी सुनीता ठाकुर और उत्तरकाशी के बुजुर्ग आंदोलनकारी खुशपाल सिंह परमार का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है।
अनशनकारी सुनीता ठाकुर का कहना है कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री से वार्ता की बात कही थी लेकिन अभी दूर दूर तक इसकी सम्भावना धरातल पर दिखाई नहीं देती। इसलिए हम भी मैदान में डटे हुए हैं।
उनके समर्थन में अनशनस्थल पर पहुँचे उक्रांद नेता शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपनी लोकतांत्रिक माँग के लिए एक महिला आंदोलनकारी को अपना जीवन दाँव पर लगाना पड़ रहा है।
आज अनशन स्थल पर बैठने वालों में मुन्नी खंडूरी, रेखा शर्मा, संगीता रावत, एकादशी देवी, सावित्री पंवार, उर्मिला पन्त, अनुराधा मैंदोला, सुरेश कुमार, रामचन्द्र नौटियाल, अंबुज शर्मा, क्रांति कुकरेती ,सूर्यकांत शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।