देहरादून, 9 जुलाई: भारी वर्षा के बावजूद सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चलया जा रहा धरना 39 वें दिवस और क्रमिक अनशन 29 वें दिवस भी जारी रहा।

आज दिनांक 10 जुलाई को दीन-दयाल पार्क में है बैठक

आज की बैठक में आंदोलनकारियों ने कल दीनदयाल उपाध्याय पार्क में होने वाले धरने की संबंध में भी चर्चा करी। जिसमें मौसम को देखते हुए तय किया गया की अगर मौसम साफ रहा तभी वहां धरना दिया जाएगा अन्यथा यह धरना का आयोजन शहीद स्मारक पर ही किया जाए। धरने के सह संयोजक अम्बुज शर्मा ने धरने में शामिल होने आ रहे सभी साथियों से आग्रह किया कि वह कल सुबह मौसम का मिज़ाज देख कर ही दिशा का निर्धारण करें। यदि सुबह 11 बजे के आस पास मौसम खुला रहा तो वह दर्शनलाल चौक स्थित दीन दयाल पार्क में पहुंचे और ख़राब रहा तो शहीद स्मारक ।

आन्दोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने सभी आन्दोलनकारी शक्तियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि वह एकजुट होकर इस प्रस्तावित धरने में शामिल हो कर अपनी शक्ति का अहसास कराएँ तभी सरकार के कानों में उनकी बात पहुंचेगी। उन्होंने बताया की परसों विक्रम भंडारी के साथ उनकी माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता हुई जिसमे उन्होंने बताया की मात्र शक्ति की प्रतीक सुशीला बलूनी व उर्मिला शर्मा भी इस मसले पर उनसे आग्रह कर चुकी हैं जल्द ही इस मामले का निस्तारण हो जायेगा।

चिन्हीकरण में हो रहे विलम्ब पर उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के परिणाम से सभी आन्दोलनकारी भली-भांति परिचित हैं। आवेदन बहुत से हैं जैसे ही कोई लिस्ट फ़ाइनल होती है तो पता चलता है कुछ लोगों के तथ्य संदिग्ध हैं, फिर उनकी नए सिरे से जाँच करनी पड़ रही है। मैने अधिकारीयों को जाँच प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाने को कहा है। जिससे पूर्व में घटित हो चुकी कलंकित-गाथा से बचा जा सके, अब चूंकि स्टाफ कम है इसलिए समय लग रहा है।

आज क्रमिक अनशन में विकास नगर से राम किशन और खटीमा से धर्मेंद्र बिष्ट बैठे । वहीं आज के धरने में हल्द्वानी के लाखन सिंह चिलवाल, देहरादून के प्रभात डंडरियाल, अम्बुज शर्मा, कमला खंतवाल, सुरेशी रावत, कुसुम खंतवाल, सरोजनी रावत, वीरेंद्र रावत, सूर्यकांत बमराडा, विनोद असवाल आदि बैठे थे।

10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर आंदोलनकारियों ने अपने खून से लिखा पत्र

#10% क्षैतिज आरक्षण # क्रमिक अनशन #आन्दोलनकारी_मंच #सयुंक्त_मंच #शहीद_स्मारक #देहरादून #राज्य_आंदोलनकारी # चिन्हीकरण # दीनदयाल_उपाध्याय_पार्क 10% Horizontal Reservation #movement_forum #joint_manch #martyr_memorial #dehradun #state_movement #marking #dindayal_upadhyay_park