समूह ग के 140 पदों के लिए 23 जून को होगी परीक्षा
देहरादून, प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह ग के रिक्त 140 पदों के लिए करीब 13 हजार अभ्यर्थी 23 जून को तीन पालियों में परीक्षा देंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार पूर्व में घोषित रिक्त पदों के विवरण के कारण चयनित अभ्यर्थियों पर 10 फीसद सवर्ण आरक्षण लागू नहीं होगा। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 जून को सुबह नौ से 11 बजे के बीच प्रयोगशाला (फार्मेसी), मत्स्य निरीक्षक, निरीक्षक (रेशम), अधिदर्शक (रेशम), सहकारिता पर्यवेक्षक, विकास निरीक्षक वर्ग-दो शामिल हैं। इसी प्रकार 23 जून को 12 से दो बजे तक सहायक भंडारपाल व वैज्ञानिक सहायक की लिखित परीक्षा होगी। तीसरी पाली में शाम तीन बजे से पांच बजे के बीच अधीनस्थ सेवा वर्ग-दो व उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के पदों के लिए परीक्षा होगी।