वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी ने जीता दून कप 2019 अंडर 19 केटेगरी के फाइनल मैच में वुड स्टॉक स्कूल ने 4- 1 से जेम्स मॉडर्न एकडेमी दुबई को हराया।
अंडर 14 केटेगरी में एन्ड्रो हाई स्कूल, मणिपुर ए ने एन्ड्रो हाई स्कूल, मणिपुर बी टीम को 2- 1 से हराया ।
देहरादून, 20 अप्रैल 2019 इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून में चल रही तीन दिवसीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुक़ाबले में वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी ने 4-1 से जेम्स मॉडर्न एकडेमी दुबई को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। वही अंडर 14 केटेगरी में एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर ए ने एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर बी टीम को 2- 1 से हराकर ट्राफी जीती ।
तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में अंडर 19 में 9 टीमें तथा अंडर 14 केटेगरी में 7 टीमें ने भाग लिया। ये फुटबॉल टूर्नामेंट राउन्ड रोबिन लीग के आधार पर खेली गयी जिसमे की सभी टीमें एक दुसरे के साथ मैच खेलती है । एक मैच जीतने पर 3 अंक मिलता है और हारने पर कोई अंक नहीं मिलता । इस आधार पर टीमों की रेटिंग तय की जाती है। जो टीम सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करती है वो फाइनल मुक़ाबले में एक दूसरे से खेलती है। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। अंडर 19 में वुडस्टॉक स्कूल,की टीम ने 8 मैच जीते और 24 अंक प्राप्त किये वही गेम्स जेम्स मॉडर्न एकडेमी ने 6 मैच जीते और 18 अंक प्राप्त किये. फाइनल मैच में वुड स्टॉक ने जेम्स मॉडर्न एकडेमी को 4- 1 से हराया वही अंडर 14 में एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर की टीम ए ने 7 मैच जीते और 21 अंक प्राप्त किये एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर की बी टीम ने 6 मैच जीते और 18 अंक प्राप्त किये फाइनल मैच में एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर की टीम ए ने एन्ड्रो स्कूल, मणिपुर की टीम बी को 2- 1 से हराया।
इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल,में हुई पुरुष्कार वितरण समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गयी तथा अंडर 14 कैटेगरी में बेस्ट गोलकीपर अवार्ड हिमज्योति स्कूल देहरादून की अंशिका को प्रदान किया गया. बेस्ट डिफेंडर का पुरुष्कार अन्द्रो स्कूल मणिपुर के टोम्बीय् मिडफील्डर का पुरुष्कार यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून की अरना सिंह तथा बेस्ट अटैकर का पुरस्कार अन्द्रो स्कूल मणिपुर की अंजलि को दिया गया
इस तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून और वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून, एशियन स्कूल, देहरादून, दून हेरिटेज स्कूल, देहरादून, हिम ज्योति स्कूल, देहरादून, हरबिलास गोयल इण्टर कॉलेज, बदायूं तथा एन्ड्रो हाई स्कूल, मणिपुर की टीमों ने भाग लिया ।