देहरादून अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूपीसी टाइगर्स ने अपने नाम कर लिया। यूपीसी टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल मैच में यूपीसी टाइगर्स के अंशुल डांगी मैन ऑफ द मैच और ठाकुर नेगी मैन ऑफ द सीरीज बने।
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता का रविवार को यूपीसी टाइगर्स और यूपीसी लैपर्ड के फाइनल मुकाबला खेला गया। यूपीसी लैपर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। सोबन गुसाई ने 27, चांद मोहम्मद ने 11, निशांत चौधरी व सोहन परमार ने 10-10 रन बनाए। टीम को 37 रन अतिरिक्त में मिले। यूपीसी टाइगर्स के लिए अंशुल डांगी ने 6 विकेट लिए। ठाकुर नेगी को 2, नवीन थलेड़ी व अभिषेक मिश्रा को 1-1 विकेट मिला। जवाब में यूपीसी टाइगर्स ने 15.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजू पुशोला 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। चंद्रप्रकाश पांडे ने 16, ठाकुर नेगी ने 15 रन बनाए। लैपर्ड के लिए विकास गुसाई ने 2 विकेट लिए। फाइनल मैच में अंपायर दीपक और मोहित, स्कोरर शुभम रहे।
समापन समारोह में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अंशुल डांगी, मैन ऑफ द सीरीज ठाकुर नेगी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राजू पुशोला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवीन थलेड़ी को पुरस्कृत किया। साथ ही इससे पहले लीग और नॉक आउट मैचों के मैन ऑफ द मैच रहे महेश पांडे, संजय घिल्डियाल, प्रवीन बहुगुणा, अभय कैंतुरा, सोबन गुसाई, मनोज ज्याड़ा को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विकास धुलिया मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौजूद रहे।