केदारनाथ में ध्यान गुफा में साधना करते पीएम नरेंद्र मोदी।
देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सेफ हाउस में विश्राम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। घ्यान गुफा में पीएम मोदी साधना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे रात्रि विश्राम भी इसी गुफा में करेंगे। मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चोड़ी है। पिछले वर्ष ही साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया था।
    प्रधानमंत्री शनिवार नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 9  बजकर 37 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचे, दस बजकर सात मिनट पर उहोंने पूजा अर्चना शुरू की। करीब 17 मिनट तक पीएम मोदी ने पूजा की। पुरोहितों ने मोदी को अंगवस्त्र भेंट किया। मोदी ने पारंपरिक वेशभूषा पहनी हुई थी। कमर में गमछा बंधा था, हाथ में छड़ी थी। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। उसके पश्चात वहां मौजूद तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। परिक्रमा के बाद पीएम को मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाया। इस मौके पर स्मृति चिह्न भी भेंट भी किया। बाबा केदार को प्रधानमंत्री ने करीब सवा क्विंटल पीतल का घंटा भी अर्पित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली पोशाक पहनी हुई है। साथ ही सिर पर हिमाचली टोपी लगाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कमर भगवा गमछा बांधा हुआ है। इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के समीप चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित नक्शों का अवलोकन भी किया। करीब एक घंटे तक केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी विश्राम के लिए मंदिर के पास सेफ हाउस पहुंचे। यहां कुछ देर विश्राम किया, विश्राम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। ध्यान गुफा में पीएम मोदी साधना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे रात्रि विश्राम भी इसी गुफा में करेंगे। इससे पूर्व पीएम मोदी का देहरादून एयरपोर्ट में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया। रविवार को पीएम भगवान बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे
केदारघाटी में मौसम हुआ खराब
    शनिवार दोपहर बाद केदारनाथ घाटी में मौसम खराब हो गया। यहां हल्की बारिश हुई, जिसके बाद पीएम मोदी सेफ हाउस में ठहराया गया। पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 12.35 मिनट पर वे सेफ हाउस में लौटे। बताया जा रहा है कि यहां कुछ देर आराम के बाद ध्यान गुफा में गए। इससे पहले 3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर बैठक की।