आयुष छात्रों ने निकाली रैली, पुलिस से नोकझोंक
-आयुष मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकालकर जताया विरोध
देहरादून, निजी आयुष कॉलेजों की और से मनमानी फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे आयुष छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। उन्हांेने गुरुवार को महारैली निकाली। इस दौरान आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत के पुतले की सांकेतिक शवयात्रा निकालने को लेकर आयुष छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने छात्रों को बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। छात्रों ने वहीं पर पुतला दहन किया और बाद में नारेबाजी कर बिंदाल पुल तक रैली निकाली। पुलिस ने छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन छात्र पुतले की शवयात्रा निकालने पर अड़ गए इसे लेकर पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। रैली के मार्ग को लेकर भी पुलिस से छात्रों की नोकझोंक हुई। बहस के बाद पुलिस ने उन्हें कनक चैक की ओर से ही जाने दिया। छात्रों ने परेड मैदान, कनक चैक, एस्लेहॉल, गांधी पार्क, घंटाघर, चकराता रोड होते हुए बिंदाल पुल तक रैली निकाली। छात्र नेता ललित तिवारी, अजय मार्य और प्रगति जोशी ने कहा कि सरकार के संरक्षण में निजी कॉलेज हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने अपीलीय प्राधिकरण के फैसले पर भी सवाल उठाये। कहा कि अध्यक्ष पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने के बाद भी बैठक बुलाकर गलत फैसले लिये गये। इस दौरान जगदंबा नौटियाल, गोविंद पांडेय, राजेश्वरी कृषाली, राधेश्याम शर्मा समेत छात्र फैसल सिद्दीकी, शिवम शुक्ला, हार्दिक, शिवम तिवारी, प्रखर, भास्कर, दिव्या, कृति, सलमान, आमिर आदि मौजूद रहे।
डीएवी काॅलेज में छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक
देहरादून, आक्रोशित छात्रों ने फीस वापसी को लेकर गुरूवार को डीएवी पीजी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी करके कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्राचार्य ऑफिस के मुख्य गेट तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया। बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होने तक प्राचार्य को बंधक बनाये रखने की दी चेतावनी भी दे डाली। कॉलेज में पुलिस के पहुंचने पर छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया जिससे पुलिस को वापिस जाना पड़ा। पेट्रोल की बोतल के साथ आंदोलन कर रहे छात्रों ने आग लगाने की धमकी भी दे डाली। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने चेतवानी दी है कि आंदोलन जारी रहेगा जबतक बढ़ी हुई फीस वापिस नहीं होगी।