देहरादून, 09 अगस्त: जिलाधिकारी के निर्देशो के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग मित्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए तथा सिंगल विंडों सिस्टम के अन्तर्गत वास्तवित स्वीकृति ससमय प्रदान की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग मित्रों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें। ईएसआईसी हॉस्पिटल हेतु छरबा में भूमि मिलने, औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में पार्किंग व्यवस्था भूमि स्वीकृति तथा आगणन बनाये जाने, औद्योगिक आस्थान विकासनगर में नाली निर्माण, बाउन्ड्रीवाल, स्ट्रीट लाईट कार्यों प्रस्ताव तैयार होने तथा अधिकतर पूर्व मागों के निस्तारित होने, आद्यौगिक क्षेत्र मौहब्बेवाला सड़कों एवं नालियों के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत होेने, राजकीय आद्यौगिक आस्थान लांघारोड की भूमि का डिमार्केशन होने आदि कई के निस्तारण किये जाने पर पर सम्बन्धित विभागों बधाई दी।
मुख्य विकास अधिकारीने उद्योग मित्रों द्वारा लालपुल से औद्यागिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण हटाने तथा पुलिया निर्माण के प्रस्ताव पर एमडीडीए, नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। आद्यौगिक क्षे, सेलाकुई से बाहर की सड़क के गढ्ढो भरने के कार्यवाही हेतु सीडा, नगर पंचायत सेलाकुई, तथा महाप्रबन्धन जिला उद्योग केन्द्र को निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उद्योग मित्रों द्वारा औद्योगिक आस्थानों बार-बार विद्युत कटौती किये जाने की शिकायत पर अवगत कराया गया कि ओवर हेडलाईन से जहां केबल क्षतिग्रस्त हो रखी थी वह बदल दी गई है, वर्तमान में विद्युत व्यवस्था सुचारू है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देेशित किया विद्युत कटौती की सूचना औद्योगिक आस्थानों को पूर्व में प्रेषित कर दी जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया जो प्रस्ताव शासन स्तर के हैं उनको समिति की ओर से शासन को प्रेषित किया जाए। उद्योग मित्रों द्वारा उनकी मागों के निस्तारण होने पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, औद्योगिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, चेयरमैन राकेश भाटिया, कॉर्डिनेटर अनिल मारवाह, कार्डिनेटर पवन अग्रवाल, जलज भाटिया, ऋषिदास, तरूण गोयल अंशुमान गोयल, अधि.अभि यूपीसीएल अरविन्द कुमार, अभियंता जिला पंचायत सहित, नगर निकाय सेलाकुई, एमडीडीए, लोनिवि, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।