कांग्रेस ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंम्पियन के खिलाफ मुकदमा करने की मांग की
देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि सब महात्मा गांधी को देवतुल्य पूज्यनीय मानते हैं तथा एक प्रकार से महात्मा गांधी को भगवान तुल्य मानकर सब मनुष्य व सभी जीवन जन्तुओं के प्रति अंहिसक रहने के विचारधारा के कारण महात्मा गांधी का अनुशरण करते हैं व अपने को महात्मा गांधी से व महात्मा गांधी के काल खण्ड में उनके अन्य समकक्ष सहयोगी जवाहर लाल नेहरू आदि फोलोवर्स को पूजते हैं।
 ज्ञापन उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले रूड़की खानपुर विधान सभा के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा 16 अप्रैल को एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स की गयी, जिस पर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये, किन्तु कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा अपने विचारों में महात्मा गांधी जो कि भारत के राष्ट्रपिता हैं व भारत क प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल लेहरू के विरूद्व अपने विधायक पद की गरिमा को न रखते हुए भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को षड़यंत्रकारी व हिन्दू मुस्लिम के मध्य डिवाइड एण्ड रूल करने वाले गन्दी मानसिकता की विचारधारा व गद्दार जैसे शब्दों से सम्बोधित किया। जबकि महात्मा गांधी को भारतीय आजादी का जनक कहा जाता है तथा पूरा विश्व महात्मा गांधी के अंहिसावादी विचाराधारा का जनक मानता है। उनका कहना है कि जबसे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का यह बयान हमारे व हम जैसे अन्य अंहिसातमक विचारों से प्रेरित  व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया आादि में देखा व सुना है तब से हम लोगों का मन अत्याधिक व्यथित व चोब से ग्रस्त है। हम गांधीवादी अत्याधिक पीड़ा अनुभव कर रहे हैं, इसलिए रिपोर्ट दर्ज कर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ आईपीसी की धारा-155 क, 295, 295क के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रतिनिधिमण्डल में प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष प्रदेश अनुशासन समिति, राजकुमार पूर्व विधायक, लालचन्द शर्मा महानगर अध्यक्ष, गौरव चैधरी, संजय किशोर अध्यक्ष परवादून एवं पछुवादून, दीप वोहरा सचिव पीसीसी, राजेश शर्मा सदस्य पीसीसी, सचिन थापा पार्षद, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, डाॅ0 विजेन्द्र पाल सिह, रजत अग्रवाल, शोभा राम प्रदेश प्रवक्ता, बीरेन्द्र सिंह,नागेन्द्र रतूड़ी, लाखीराम विजल्वाण एवं मानवेन्द्र सिह आदि सम्मिलित थे।