देहरादून, सहत्रधारा रोड स्थित एक स्कूल को वहां की प्रिंसिपल द्वारा बन्द किया जा रहा है। जिसमे 254 बच्चे सामान्य व 52 बच्चे आरटीई के अन्तर्गत दाखिला प्राप्त हैं जिसकी शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी को 11 मार्च से की गई थी जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने शिक्षा अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए प्रधानाचार्य को इस साल स्कूल बंद न करने का नोटिस जारी किया था। किंतु स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षा विभाग के सभी आदेशों को अनदेखा करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को इस स्कूल में न भेजने और अपने बच्चों का एडमिशन किसी अन्य स्कूल मे करने का दबाव बनाए जाने के साथ ही स्कूल का सामान विक्रय करना शुरू कर दिया है।