Floating restaurant drowning in Tehri lake
देहरादून, टिहरी झील में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के डूबने की घटना को बहुत गम्भीर बताते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि इस घटना के साथ प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय के एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।
    आज एक बयान में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण प्रदेश में कांग्रेस शासन काल में हुआ था । करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से इस का निर्माण कराया गया। उस समय राज्य सरकार ने इस का निर्माण उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण निगम को सौंपा । निगम द्वारा इस का निर्माण करने के बाद उसे उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने न इस बात का ध्यान रखा कि उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण निगम किस कम्पनी से ऐसे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण करा रहा है इस कम्पनी को बोट बनाने का कितना अनुभव है और न हीं रेस्टोरेंट को ग्रहण करते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम ने प्रमाणीकरण के नियमों का ध्यान दिया। क्योंकि वह दौर ’न खाता न बही’ का चल रहा था । इसके बाद इसे गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंप दिया गया। डा भसीन ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के निर्माण, प्रमाणीकरण और फिर इसके संचालन सभी पक्षों को लेकर राज्य सरकार गम्भीर है। इस बारे में सरकार समुचित कार्यवाही कर रही है।